एस.टी.एफ. ने 75 लाख की हैरोइन सहित 2 कश्मीरी किए गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 10:45 PM (IST)

तरनतारन(रमन): एस.टी.एफ. (स्पैशल टास्क फोर्स) की टीम ने तरनतारन ने 75 लाख रुपए की हैरोइन सहित 2 कश्मीरियों को गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इस संबंध में एस.टी.एफ. के इंचार्ज इंस्पैक्टर सुखविंद्र सिंह ने बताया कि एस.आई. रणजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित मेन जी.टी. रोड पर लिंक रोड स्थित ऑफिसर एवेन्यू कालोनी मोड़ नजदीक गश्त कर रहे थे तो सामने से आ रहे 2 व्यक्तियों को संदेह के आधार पर रोक कर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 75-75 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। 

आरोपियों की पहचान अब्दुल कऊम ख्वाजा पुत्र मोहम्मद यूसुफ ख्वाजा निवासी योरहामा ख्वाजा थाना त्रिगाम तहसील जिला कुपवाड़ा कश्मीर और लतीफ मुगल पुत्र याकूब मुगल निवासी आवारा थाना जिला कुपवाड़ा कश्मीर के रूप में हुई है। जांच के दौरान आरोपियों ने माना कि वे कुपवाड़ा कश्मीर से हैरोइन लाकर तरनतारन, हरिके, फिरोजपुर और जलालाबाद क्षेत्र में बेचते हैं और ये दोनों जलालाबाद में शालों का कारोबार करते हैं। इस कारोबार की आड़ में वे हैरोइन का धंधा करते हैं। आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। 

Vaneet