STF रिपोर्ट में सबूत हैं तो हो मजीठिया पर कार्रवाई:मनप्रीत बादल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 09:20 AM (IST)

चंडीगढ़  (भुल्लर): पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने पूर्व अकाली मंत्री मजीठिया के खिलाफ ड्रग मामले में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के साथ सुर मिलाते हुए कहा कि हाईकोर्ट में पेश एस.टी.एफ. की रिपोर्ट में पर्याप्त सबूत हैं तो कार्रवाई होनी चाहिए। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सचिवालय के प्रैस रूम में पत्रकार वार्ता में बताया कि बेशक उन्होंने रिपोर्ट नहीं पढ़ी पर यदि उसमें यह बात है कि मजीठिया ने कोई गलत कार्य किया है तो कार्रवाई होनी चाहिए। मजीठिया ही नहीं, बेशक कितना भी बड़ा व्यक्ति हो ड्रग तस्करी जैसे मामलों में छोड़ा नहीं जाना चाहिए।


आम आदमी पार्टी प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा मजीठिया से माफी के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इल्जाम लगाए थे तो अदालती केस का सामना करने के लिए हौसला भी होना चाहिए था। इस तरह माफी मांगकर केजरीवाल ने कमजोरी दिखाई है। माफी का उसकी पार्टी में ही विपरीत असर हुआ है पूरे राज्यों में आप वालंटियरों में गुस्सा है। केजरीवाल के माफी मांगने से साफ हो गया है कि उसने जो महल खड़ा किया था उसकी बुनियाद रेत की ही थी। ऑल इंडिया कांग्रेस अधिवेशन में सिद्ध की ओर से पूर्व पी.एम. मनमोहन सिंह पर टिप्पणी के संबंध में माफी मांगने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्होंने माफी नहीं मांगी बल्कि अपने अंदाज में उनकी तारीफ की है। नवजोत ने तो अधिवेशन के दौरान मेला ही लूट लिया।

 

Punjab Kesari