Sting वायरल होने के बाद सरकारी डॉक्टर ने दिया इस्तीफ़ा
punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 03:33 PM (IST)

रोपड़ः रूपनगर के सरकारी अस्पताल के गायनी विभाग में तैनात डा. हरप्रीत कौर ने खुद का स्टिंग वायरल होने के बाद इस्तीफ़ा दे दिया है।
दरअसल डा. हरप्रीत कौर का एक स्टिंग वायरल हुआ था जिसमें वह अपनी ड्यूटी के दौरान अस्पताल में से ग़ैर उपस्थित होकर अपना निजी नर्सिंग होम में मरीज़ों का चैकअप कर रही थी जबकि सरकारी अस्पताल में मरीज उनका इंतजार कर रहे थे।
यह स्टिंग ऑपरेशन दिखाने के बाद अस्पताल के अधिकारियों ने हरकत में आते हुए उक्त डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को लिखित रूप में शिकायत कर दी, जबकि कार्रवाई से बचने के लिए गायनी डाक्टर हरप्रीत कौर ने सिविल सर्जन को इस्तीफ़ा दे दिया है।