Punjab : लोकसभा चुनावों को लेकर हलचल तेज, जालंधर में CM मान ने की बैठक

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2024 - 06:52 PM (IST)

जालंधर : लोकसभा चुनावों की घोषणा होते ही राज्य में हलचल पैदा हो गई है तथा सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। वहीं पंजाब सी.एम. भगवंत मान भी आज जालंधर पहुंचे तथा कैबिनेट मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं से विशेष मीटिंग की गई। खबर मिल रही है कि आज की मीटिंग शहर के एक होटल में रखी गई थी जिसमें कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए और लोकसभा चुनावों पर मंथन किया गया।

यह भी पढ़ें  : Weather: पंजाब में फिर बदलेगा मौसम, इस तारीख को बारिश का Alert

आज की बैठक में मंत्री बलकार सिंह, सांसद सुशील रिंकू व राज्यसभा सांसद संत सींचेवाल सहित कई नेता मौजूद थे। वहीं आज की मीटिंग गुप्त रखी गई तथा इस बारे कोई जानकारी किसी से सांझा नहीं की गई। बता दें कि जालंधर लोकसभा सीट,  जोकि हॉ सीट मानी जाती रही है तथा इस सीट पर पार्टी हर हालत को हाथ से नहीं गंवाना चाहती। जालंधर लोकसभा सीट कांग्रेसियों का गढ़ रहा है तथा पिछले कई वर्षों के दौरान इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा भी रहा है। तो आने वाले लोकसभा चुनावों में इस सीट पर आम आदमी पार्टी व कांग्रेस की बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Content Editor

Subhash Kapoor