दूर तक गूंजते हैं बोलने-सुनने में असमर्थ 5 दोस्तों के किस्से, पूरी कहानी जान आप भी करेंगे प्रशंसा
punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 03:35 PM (IST)
पटियाला: पंजाब के 5 ऐसे युवा, जो खुद बोल-सुन नहीं सकते, लेकिन उनकी सेवा की कहानियां दूर-दूर तक गूंजती हैं। ये 5 दोस्त पिछले 10 सालों से गर्मियों में मंडी गोबिंदगढ़ के रेलवे स्टेशन पर पानी की सेवा कर पूरे समाज के लिए प्रेरणा बन रहे हैं। दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक और रात 8 बजे से 10 बजे तक वे रोजाना सैकड़ों यात्रियों को ठंडा पानी उपलब्ध कराते हैं।
इन दोस्तों में गांव मानक माजरा के गुरसेवक सिंह और गोबिंदगढ़ के नितेश, हिमांशु, पवन और सतनाम सिंह शामिल हैं। सतनाम सिंह 9वीं और बाकी चारों 10वीं पास कर चुके हैं। सतनाम और गुरसेवक घर के कामों में मदद करते हैं और बाकी तीन एक फैक्ट्री में काम करते हैं।
रेलवे प्लेटफॉर्म पर जल सेवा पर पहुंचने से पहले व्हाट्सएप पर एक-दूसरे से गाड़ी की जानकारी सांझा करते हैं। प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के बाद वे सबसे पहले टप भरते हैं और फिर उन्हें रेलिंग पर रखकर प्लेटफॉर्म पर रख देते हैं, ताकि बाकी साथियों के आने तक पानी पीने की तैयारी कर सकें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here