Weather: पंजाब में आंधी-तूफान का Alert, घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ें खबर

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2024 - 08:36 AM (IST)

पंजाब डेस्कः उत्तर भारत के मैदानी इलाकों सहित जम्मू-कश्मीर व हिमाचल में मौसम ने फिर से मिजाज बदला है, जिसके चलते पंजाब व हरियाणा में यैलो अलर्ट घोषित करते हुए आंधी, बिजली , तूफान की संभावना जताई गई है। इसी के चलते मौसम विभाग ने सावधान रहने संबंधी एडवाइजरी जारी की है। ऐसे में लोगों को यह हिदायत दी गई है कि घरों से सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें। 

वहीं, पंजाब के विभिन्न हिस्सों में रविवार को बादल छाए रहे और बारिश वाला मौसम बना रहा, इसके चलते तापमान में 3 डिग्री तक गिरावट हुई। मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ, मध्य क्षोभमंडलीय में पश्चिमी हवाओं के चलते मौसम में बदलाव हो रहा है, वहीं 1-2 दिन के दौरान पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना बनी हुई है। 

इसके चलते यैलो अलर्ट में बताया गया है कि पंजाब हरियाणा में 12 मार्च के बाद एकाएक बदलाव देखने को मिलेगा और जमकर बारिश हो सकती है और तूफान का सामना करना पड़ेगा। 

Content Writer

Vatika