पंजाब में तूफान और बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लिए जारी हुआ Alert
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 12:10 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस दौरान मौसम विभाग द्वारा चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार 16 मई यानी कल कई जगहों पर बिजली और आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 17 मई को किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं है।
इसके बाद 18 से 20 तारीख तक बारिश और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। यह अलर्ट फाजिल्का, श्री मुक्तसर साहिब, बठिंडा और मानसा के लिए जारी किया गया है।
गौरतलब है कि बठिंडा में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है। यहां पारा 43.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पंजाब में मौसम बार-बार बदल रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here