आवारा पशुओं ने ली दो बच्चों के पिता की जान

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 06:02 PM (IST)

मोगा(आजाद): मोगा जिले में आवारा घूम रहे पशुओं के कारण कई हादसे घट चुके हैं, जिसके चलते कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा और कई घायल हो गए, लेकिन जिला प्रशासन इन आवारा पशुओं के संबंध में कोई ठोस नीति नहीं बना रहा और न ही उन्हें अलग-अलग गौशालाओं में भेजने का यत्न किया जा रहा है। गत देर रात कोटकपूरा बाइपास पर सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं को बचाते हुए एक कार बेकाबू होकर बिजली के खंबे से जा टकराई, जिससे एक युवक की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार प्रिंस शर्मा (28) निवासी अजीत नगर मोगा अपने साथी धर्मवीर सिंह निवासी गांव कंडियाल के साथ फोटोग्राफी करने के बाद बठिंडा से वापस घर आ रहा था। इसी दौरान जब वह कोटकपूरा बाइपास पर पहुंचे तो सड़क के बीच अचानक आवारा पशु आ गए, जिन्हें बचाते हुए कार बेकाबू होकर खंबे के साथ जा टकराई। इस भयानक हादसे में प्रिंस शर्मा जो दो बच्चों का पिता था, की मौत हो गई, जबकि उसका साथी धर्मवीर बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे डी.एम.सी. लुधियाना में भर्ती करवाया गया। हादसे का पता चलने पर फोकल प्वाइंट पुलिस चौंकी के सहायक थानेदार लखविन्दर सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और जांच के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी नीलम रानी के बयानों के आधार पर कार्यवाही करने के बाद शव को सिविल अस्पताल मोगा से पोस्टमार्टम के बाद वारिसों के हवाले कर दिया गया।

Edited By

Sunita sarangal