आवारा कुत्तों ने पैदा किया खौफ, घरों से बाहर निकलना हुआ मुश्किल

punjabkesari.in Monday, Dec 13, 2021 - 02:08 PM (IST)

मोगा (गोपी राऊके): एक तरफ जहां मोगा शहर को अनेक समस्याओं ने घेरा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ शहर में आवारा कुत्तों की समस्या भी दिनों-दिन गंभीर होती जा रही है। हैरानी की बात तो यह है कि आवारा कुत्तों की नसबंदी और दूसरे गतिविधियों के साथ इनके हल और संभाल के लिए नगर निगम मोगा के जनरल हाऊस की हुई मीटिंगों दौरान कई बार निगम अधिकारियों ने यह विश्वास दिलाया है कि समस्या का ठोस हल निकाला जाएगा पर सरकारी बयान सिर्फ खोखले लारे ही साबित हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः राघव चड्ढा का कांग्रेस को लेकर सनसनीखेज दावा

इस समस्या संबंधी जब मोगा शहर के अलग-अलग इलाकों का दौरा किया गया तो यह तथ्य उभर कर सामने आया कि आवारा कुत्ते शहर के लिए खौफ बने हुए हैं। इस वजह से कई इलाकों में हाल इतना बुरा है कि बुजुर्गों और बच्चों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। मोगा शहर के आउटडोर इलाके में पड़ते वार्डों में तो यह समस्या और भी गंभीर है। जिस तरह बेसहारा पशूओं की समस्या है, उसी तरह आवारा कुत्ते भी लोगों के लिए बड़ी चुनौती बन गए हैं। शहर निवासी दर्शन सिंह बताते हैं कि इस समस्या के पक्के हल की जरूरत है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News