Jalandhar: रेलवे स्टेशन के चीफ यार्ड सहित 3 कर्मचारियों पर सख्त Action

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2024 - 07:56 PM (IST)

जालंधर : जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के चीफ यार्ड सहित 3 कर्मचारियों को सस्पेंड करने सूचना मिली है। मिली जानकारी के अनुसार गत दिन सिटी रेलवे स्टेशन पर फिरोजपुर रेलवे मंडल के सीनियर डिवीजनल ऑपरेटिंग मैनेचर औचक चैकिंग कर दी। इस दौरान उन्होंने कई खामिल पाई जिसके चलते उन्होंने स्टेशन के चीफ यार्ड मास्टर वीके चड्डा, मनीष व जय नारायण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीनो को तुरन्त प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। 

यह भी पढ़ें : कैप्टन अमरिंदर के गढ़ को तोड़ने की तैयारी में Congress, इस 'स्टार' को लाया जा सकता है मैदान में!

गौरतलब है कि जब अधिकारी ने जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन औचक चैकिंग की तो देखा कि एक माल गाड़ी की मुरम्मत चल रही थी। इस दौरान माल गाड़ी के नीचे गुटके व चेन नहीं लगाई जिस कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता था। आपको बता दें कठुआ से बिना ड्राइवर चली ट्रेन के बाद से फिरोजपुर मंडल काफी सख्त हो गई है। फिरोजपुर मंडल के अधीन आते सभी रेलवे स्टेशनों पर चैकिंग की जा रही है। बता दें इससे पहले भी जालंधर रेलवे स्टेशन पर चैकिंग हो चुकी है। इससे पहले फिरोजपुर मंडल की असिस्टेंट ऑपरेशन मैनेजर पायल ने चैकिंग की थी, उस समय भी कई खामिल नजर आई थी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Kamini