पंजाब पुलिस का बड़ा Action, विभिन्न स्थानों पर नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 06:51 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): पंजाब सरकार की तरफ से शुरू की गई "नशे के खिलाफ युद्ध" मुहिम के तहत, माननीय पुलिस महानिदेशक और माननीय डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, बॉर्डर रेंज, अमृतसर के निर्देशों अनुसार, थाना दीनानगर की पुलिस ने एक व्यक्ति सतनाम सिंह उर्फ सत्ती को गिरफ्तार किया और उसके पास से 6 ग्राम 38 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की है।

इसी तरह, थाना धारीवाल पुलिस ने थॉमस मसीह उर्फ पंमा को पकड़कर उसके पास से 7 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इसके अलावा, ड्रग इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह की मौजूदगी में थाना कलानौर इलाके में मेडिकल स्टोरों की जांच की गई। जांच के दौरान कमल मेडिकल स्टोर से 152 प्रतिबंधित कैप्सूल (गैरकानूनी दवाइयां) बरामद की गईं।

इसी तरह थाना दोरांगला इलाके में भी मेडिकल स्टोरों की चेकिंग हुई। इसमें बाजवा मेडिकल स्टोर से 300 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए गए। ये कैप्सूल रखना माननीय जिला मजिस्ट्रेट, गुरदासपुर के आदेशों की उल्लंघना है, इसलिए थाना दोरांगला में केस दर्ज किया गया है।

इस मौके पर एसएसपी गुरदासपुर श्री आदित्य, आईपीएस, ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को नशा या गैरकानूनी धंधे के बारे में जानकारी हो तो वह पुलिस को जरूर बताएं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गुरदासपुर पुलिस नशे के धंधे को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News