पंजाब में किसानों पर पुलिस का सख्त Action, जबरन धरने से उठाया

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 03:55 PM (IST)

पंजाब डेस्कः नेशनल हाईवे पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पंजाब सरकार ने सख्त रूख अपना लिया है। 

जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर  शुगर मिल मुकेरियां के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और जबरदस्ती गाड़ी में डालकर ले गई।  पता चला है कि किसान नेशनल हाईवे की खोली गई एक साइड और सर्विस रोड को बंद करने लगे थे। इसी के चलते पुलिस ने हलके बल का प्रयोग कर गाड़ी में डाला। 

बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा आज गन्ना किसानों को 11 रुपए का शुभ शगुन दिया गया, जिससे वह खासा नराज है। किसानों ने कहा कि सी.एम. मान ने गन्ने का रेट 14 रुपए से अधिक बढ़ाने का आश्ववासन दिया था। पहले गन्ने की कीमत पंजाब में 380 रुपए प्रति क्विंटल थी अब इसकी कीमत में 11 रुपए इजाफा किया गया है जो बढ़कर 391 रुपए प्रति क्विंटल हुई है।
 

Content Writer

Vatika