कोरोना संबंधी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2020 - 12:54 PM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा): कोरोना वायरस संबंधी गुमराह करने वाली ऑडियो-वीडियो का गंभीर नोटिस लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने सिविल सर्जनों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने जिला अफसरों को इस संबंध में तुरंत कार्रवाई की हिदायतें दी हैं।  पुलिस विभाग के साइबर विंग ने दोषियों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। 

गत दिवस पटियाला के थाना त्रिपड़ी में आई.पी.सी. की धारा 188 और आपदा प्रबंधन एक्ट की धारा 54 के तहत दर्ज पहले मामले में गिरीश भट्ट पुत्र परमानंद भट्ट निवासी रणजीत नगर को नामजद किया गया है। उक्त व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर कोरोना महामारी संबंधी झूठा वीडियो अपलोड किया था। पुलिस ने गिरफ्तार कर फोन आदि जब्त कर लिया है। इसी तरह थाना सिविल लाइन में सर्बजोत सिंह उर्फ सोनू पुत्र घुलविंद्र सिंह निवासी गोबिंद नगर को नामजद कर गिरफ्तार किया गया है। उसने फेसबुक ग्रुप में पोस्ट डाल गांवों में कोविड-19 के टैस्ट करने के लिए सैंपल लेने और स्वास्थ्य विभाग की टीमों और कोरोना योद्धाओं संबंधी अफवाहें फैलाई थीं।  
 

Vaneet