पान मसाले के साथ तम्बाकू बेचने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2019 - 09:34 AM (IST)

चंडीगढ़/अमृतसर(शर्मा, दलजीत): राज्य में चबाने वाले फ्लेवर्ड तम्बाकू के साथ पान मसाले की गैर-कानूनी बिक्री का नोटिस लेते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग अग्रवाल ने गैर-कानूनी तम्बाकू की बिक्री में शामिल विक्रेताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए फूड सेफ्टी व अन्य हिस्सेदार विभागों को हिदायतें जारी की हैं।

राज्य में तम्बाकू के प्रयोग पर रोक लगाने व तम्बाकू के विरुद्ध कानून की पालना को यकीनी बनाने के मद्देनजर स्टेट लेवल को-ऑर्डीनेशन कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनुराग अग्रवाल ने बताया कि यह एक ङ्क्षचता का विषय है कि कुछ उत्पादक पान मसाले (तम्बाकू रहित) के साथ फ्लेवर्ड चबाने वाले तम्बाकू को अलग पैकेट में बेचते हैं। ऐसे पदार्थों की बिक्री पंजाब में पूरी तरह प्रतिबंधित है और इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध तम्बाकू निरोधक कानून तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

swetha