यूथ कांग्रेस का सख्त एक्शन, बरिंदर ढिल्लों के खिलाफ हाईकमान को लिखी चिट्ठी

punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2022 - 11:38 AM (IST)

चंडीगढ़ः सुरजीत धीमान पर एक्शन लेने के बाद पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रेसिडेंट बरिंदर ढिल्लों पर के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर खबर सामने आई है। यूथ कांग्रेस ने हाईकमान को चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने बरिंदर ढिल्लों द्वारा की अनुशासनहीनता को लेकर कार्यवाही करने की मांग की है। लगभग 13 कांग्रेसी नेताओं ने चिट्ठी लिखी है। उन्होंने ढिल्लों पर चंडीगढ़ में प्रदर्शन दौरान हंगामा करने के आरोप लगाए हैं। 

यह भी पढ़ेंः डैम पर घूमने गए 4 दोस्तों के साथ बड़ा हादसा... यूं खींच ले गई मौत

आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस में आपसी कलह खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। ऐसा ही एक ताज़ा मामला चंडीगढ़ में देखने को मिला था जहां नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रेसिडेंट बरिंदर ढिल्लों के बीच तकरार हुई थी। चंडीगढ़ में बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। इस प्रदर्शन में दौरान नवजोत सिद्धू और बरिंदर ढिल्लों दोनों ही शामिल हैं। इस दौरान ही दोनों में बहस हो गई।  

यह भी पढ़ेंः मामला विजिलेंस के 6 पुलिस अफसरों के खिलाफ दर्ज हुए झूठे मुकद्दमे का

गौरतलब है कि ईमानदारी को लेकर इन दोनों नेताओं में तकरार हुई। जानकारी के अनुसार नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि मैं ईमानदार हूं पर कुछ लोग बेईमान हैं। इस बात पर बरिंदर ढिल्लों भड़क गए थे और सिद्धू से सवाल किया था कि जो भी बेईमान है उसका नाम लिया जाए अगर नाम नहीं ले सकते तो इस मुद्दे पर बात न की जाए। इसके बाद नवजोत सिद्धू अपना भाषण बीच में ही रोक कर चले गए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News