‘चाइना डोर की बिक्री व प्रयोग करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई’

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2024 - 02:16 PM (IST)

कपूरथला: चाइना डोर की बिक्री को लेकर इन दिनों कुछ कथित दुकानदारों द्वारा नया हथकंडा अपनाना शुरू कर दिया है। जहां पहले वे शरेआम चाइना डोर बेचते थे, वहीं सख्ती के बाद दुकानदारों ने चोरी-छिपे चाइना डोर को बेचना शुरू कर दिया है। वहीं इन दिनों तो कुछेक दुकानदारों ने तो महिलाओं का सहारा लेना शुरू कर दिया है। वहीं चाइना डोर की बिक्री को रोकने के लिए जिला पुलिस प्रशासन ने ठोस कदम उठाते हुए उक्त डोर का इस्तेमान करने वालों पर मामला दर्ज तथा जुर्माना करने की चेतावनी दी है।

गौरतलब है कि चाइना डोर का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस द्वारा केस दर्ज करने की चेतावनी देते हुए लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। हालांकि मीडिया पर भी इसका प्रचार काफी बढ़ चुका है। जानकारी के अनुसार कुछ लोग महिलाओं के जरिए व छोटे बच्चों के जरिए चाइना डोर की डिलीवरी कर रहे हैं। व्हट्सएप कॉल करके ग्राहक के साथ संपर्क साधते हैं। पकड़े जाने के डर से किसी ऐसे स्थान पर चाइना गट्टू रख दिया जाता है, जहां ग्राहक तो पहुंच जाए, लेकिन डिलीवरी करने वाला पकड़ में न आ सके। पिछले वर्ष भी लोहड़ी के त्यौहार के नजदीक आने पर पुलिस प्रशासन ने जिले भर में कई दुकानदारों के खिलाफ मामले दर्ज किए थे।

ज्यादातर पुलिस थानों में नहीं दिखी गंभीरता

चाइना डोर की बिक्री व प्रयोग करने वालों के खिलाफ उच्चाधिकारियों के सख्त आदेशों के बावजूद जिले के कुछ पुलिस थाना प्रभारियों में ही चाइना डोर के खिलाफ अभियान में अपनी गंभीरता दिखाई है। जिले के ज्यादातर पुलिस थानों में न तो चाइना डोर की बिक्री करने वालों को गिरफ्तार किया गया और न ही चाइना डोर का प्रयोग करने वालों को गिरफ्तार किया गया, जबकि चाइना डोर का प्रयोग करने वाला बच्चा या जवान भी उतना ही जिम्मेदार है, जितना चाइना डोर की बिक्री करने वाला जिम्मेदार है।

चाइना डोर के मामले में सिविल प्रशासन बना मूकदर्शक
चाइना डोर के मामले में जहां पुलिस की तरफ से कुछेक कार्रवाई जारी है तो वहीं सिविल प्रसार इस मामले में बिल्कुल ही मूकदर्शक नजर आ रहा है, जबकि जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं कि अपने-अपने इलाकों में चाइना डोर की बिक्री करने वालों व इसका प्रयोग करने वालों पर कार्रवाई की जाए, लेकिन यह आदेश सरकारी दस्तावेजों तक ही सीमित रह गए हैं और लोग शरेआम चाइना डोर का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं।

‘नॉट फार काइट यूज’ लिखकर बच रही कंपनी

चाइना डोर का निर्माण करने वाली कंपनी चाहे वह दिल्ली में हैं या फिर किसी अन्य प्रदेश में वे चाइना डोर के गट्टू पर लिख देती हैं कि ‘नॉट फार काइट यूज’ (यह धागा पतंग उड़ाने के लिए प्रयोग नहीं किया जा सकता), लेकिन फिर किस प्रयोग के लिए इस प्लास्टिक धागे की मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है। इसके बारे में चाइना गट्टू पर नहीं लिखा जाता है।

चाइना डोर बेचने व इस्तेमाल करने वालों पर होगा मामला दर्ज : एस.एस.पी.

एस.एस.पी. वत्सला गुप्ता ने बताया कि चाइना डोर के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई गई है। चाइना डोर का इस्तेमाल न करने के लिए लोगों में प्रचार किया जा रहा है। चाइना डोर की बिक्री करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि यदि कोई चाइना डोर बेचता या इस्तेमाल करता पाया गया तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala