ईवीएम की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए: शर्मा

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 07:07 PM (IST)

जालंधर: जालंधर के शाहकोट विधानसभा उपचुनाव के पश्चात ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए सीमा सुरक्षा बल, पंजाब पुलिस और पंजाब आम्र्ड पुलिस को तैनात किया गया है। मतों की गिनती 31 मई को डायरेक्टर लैंड रिकार्ड दफ्तर में की जाएगी।

जिला चुनाव अधिकारी वरिंदर कुमार शर्मा ने बताया कि गणना केन्द्र में रखी गई वोटिंग मशीनों और वीवीपैट मशीनों को कड़े सुरक्षा घेरे में रखा गया है। उन्होंने कहा कि मतगणना केन्द्र के अंदरूनी घेरे की सुरक्षा में बीएसएफ के 50 जवान तैनात किए गए हैं। स्ट्रांग रूम के बाहरी घेरे की सुरक्षा पंजाब पुलिस और पंजाब आम्र्ड पुलिस के जवानों द्वारा की जा रही है। 

Vaneet