सर्दियों की छुट्टियों में स्कूलों को करना होगा ये काम, जारी हुए सख्त निर्देश

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 04:16 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब सरकार द्वारा राज्य के सभी स्कूलों के लिए अहम फैसला लिया है। जिसके संबंधी सभी जिला शिक्षा अफसरों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार द्वारा राज्य के सभी 233 PM Shri स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए Winter Camp करवाए जा रहे हैं। इसके लिए सभी स्कूलों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। 

गौरतलब है कि ये Winter Camp पंजाब के 233 PM Shri स्कूलों में पढ़ते 6वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए हैं। इसके लिए सरकार की तरफ प्रति विद्यार्थी को 100 रुपए का बजट भी मुहैया करवाया गया है। Winter camp का उद्देश्य विद्यार्थियों को सर्दियों में भी गर्मियों की छुट्टियों की तरह विभिन्न गतिविधियों में व्यस्त रखना है। इसके साथ ही विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों में दिलचस्पी, सम्पूर्ण विककास, अनुभवी शिक्षा आदि में बढ़ोतरी होती है।  ये कैंप स्कूलों में न लगाकर विद्यार्थी विभिन्न गतिविधियां घर से कर सकते हैं।

सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि Winter camp के लिए सभी गतिविधियों की रिपोर्ट फोटों सहित 31 मार्च 2025 तक हैड आफिस में भेजी जाए। इसके अलावा स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए एकेडमिक एनरिचमेंट के तहत वर्कशीट भी दी जाएं। विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्टों की एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें मुख्य कार्यालय की टीमें, जिला शिक्षा अफसर, BNO और ASG ग्रुप के मैंबर भी शामिल होंगे। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के माता-पिता के अलावा सीएमसी मैंबरों को भी बुलाने के लिए कहा गया है। स्कूलों को इस प्रदर्शनी की रिपोर्ट और फोटों भी रखनी होगी। इन निर्देशों का सख्ती से लागू करने के लिए कहा गया है।  

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News