पंजाब के इन इलाका वासियों पर होगा सख्त Action, जारी हुई हिदायतें
punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 02:16 PM (IST)

पठानकोट (शारदा, स्माइल) : जिले में अवैध रूप से रह लोगों के खिलाफ सख्त लेने की तैयारी चल रही है। रणजीत सागर बांध परियोजना की कालोनी में अवैध रूप से रह रहे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी, जिनकी पहचान के लिए शीध्र संबंधित मंडल को हिदायत जारी कर, टीमों का गठन किया जाएगा। डैम प्रशासन के नवागत चीफ इंजीनियर उपकरण पाल सिंह ने अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में बताया कि उनके नोटिस में आया है कि कई बाहरी क्षेत्रों से लोग आकर बांध परियोजना की आर.एस.डी. कालोनी में अवैध रूप से रह रहे हैं, जिससे क्षेत्र की सुरक्षा को भी खतरा हो सकता है।
उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार के आदेशों के अनुसार बांध परियोजना पर चल रहे 5 सरकारी स्कूलों को शिक्षा विभाग के अधीन कर दिया गया है तथा अब उक्त स्कूलों की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग के पास होगी। वहीं रणजीत सागर बांध परियोजना के 50 बैड के अस्पताल में सुधार लाने के लिए शीध्र ठोस उपाय कर दिए जाएंगे तथा वहां एक्सरे मशीन, अल्ट्रासाऊंड मशीन व अन्य उपकरणों को ठीक करवा दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बांध परियोजना का सरकारी अस्पताल अभी तक बांध परियोजना प्रशासन के अधीन है तथा वहां कोई डिस्पैंसरी बनाने की योजना नहीं है व न ही अभी तक सरकार व हैल्थ विभाग की ओर से ऐसा कोई पत्र उनके प्रशासन के पास आया है। उन्होंने बताया कि बरसात का मौसम समाप्त होते ही बांध परियोजना की कालोनी की सड़कों, सरकारी आवासों व अन्य जरूरी स्थानों पर रिपेयर का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here