कोरोना टैस्ट के लिए प्राइवेट लैबों को सख्त हिदायतें, नहीं वसूल सकेंगी ज्यादा पैसे

punjabkesari.in Sunday, Jul 12, 2020 - 11:10 AM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा): कोरोना महामारी के मद्देनजर प्राइवेट लैब लोगों का वित्तीय तौर पर शोषण न करें, इसलिए सरकार की ओर से सख्त हिदायतें जारी की गई हैं। पंजाब सरकार के स्वास्थ्य और परिवार भलाई विभाग के इलावा मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल की ओर से जारी हिदायतों में कहा गया है कि कोरोना टैस्ट को लेकर राज्य में एन.ए.बी.ऐल्ल. या आई.सी.एम.आर. से मान्यता प्राप्त कोई प्राइवेट क्षेत्र की प्रयोगशाला (लैबोरेट्री) टैस्ट के लिए नमूने को प्राप्त करें, उसकी पैकिंग, ट्रांसपोटेशन या रिपोर्टिड के खर्च के साथ जी.एस.टी. या अन्य टैकस मिला कर किसी भी हालत में 2400 रुपए से ज्यादा चार्ज नहीं कर सकती।

इसके इलावा इन लैबों को कोरोना टैस्ट नतीजों की जानकारी पंजाब सरकार और आई.सी.एम.आर. के साथ रियल टाइम आधार पर आई.सी.एम.आर. के पोर्टल पर सांझी करनी होगी। टैस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इसकी जानकारी तुरंत जिले के सिविल सर्जन को ई-मेल द्वारा भेजनी होगी। सभी लैबों को मरीज की पहचान गुप्त रखनी होगी और भविष्य में पंजाब सरकार की तरफ से जांच और विश्लेषण के लिए टैस्ट के साथ जुड़ी हुई आर.टी/पी.सी.आर. मशीन में जनरेटिड डाटा को सुरक्षित रखना होगा।

Edited By

Sunita sarangal