Golden Temple के रास्ते पर स्थित दुकानदारों के लिए सख्त आदेश जारी, मिला अल्टीमेटम
punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 06:46 PM (IST)

अमृतसर : श्री दरबार साहिब जाने वाले रास्ते के दुकानदारों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मुख्य मार्ग को साफ़-सुथरा और आकर्षक बनाने के लिए प्रशासन द्वारा बड़ा कदम उठाया गया है। डीसी साक्षी साहनी ने हेरिटेज स्ट्रीट का दौरा करते हुए श्री दरबार साहिब जाने वाले रास्ते पर प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। इसलिए इलाके के दुकानदारों को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया गया है।
इस दौरान डी.सी. ने चेतावनी दी है कि अगर निर्देशों का उल्लंघन किया गया तो कार्रवाई की जाएगी। इन निर्देशों में न सिर्फ प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है, बल्कि अवैध अतिक्रमण हटाने, सफाई व्यवस्था में सुधार लाने और आकर्षक ढांचों बनाने को भी प्राथमिकता दी गई है।
इसके साथ ही पुरानी सब्जी मंडी में पड़े मलबे को हटाकर पार्किंग स्थल बनाने, मूर्तियों के पास से कूड़ेदान हटाने, धर्म सिंह मार्केट के बाहर फव्वारा और रोशनी की व्यवस्था करने, टाउन हॉल के बगीचे का रखरखाव करने और वाटर एटीएम की नियमित जांच करवाने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए गूगल फॉर्म के माध्यम से फीडबैक लेने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। डीसी ने कहा कि ऐसा करने से श्री दरबार साहिब आने वाले श्रद्धालुओं को पवित्रता और स्वच्छता से भरपूर वातावरण मिलेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here