CBSE Students के लिए सख्त फरमान! की ये गलती तो नहीं दे सकेंगे Board Exam

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2024 - 02:56 PM (IST)

पंजाब जेस्कः सी.बी.एस.ई. बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होने की उम्मीद है। अक्सर देखा जाता है कि इन कक्षाओं के छात्र स्कूल में उपस्थिति पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और पेपर से पहले स्कूल से काफी गायब रहने लगते हैं, लेकिन अब बोर्ड ने इस मामले में सख्त रुख अपनाया है और पहले से ही 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए उपस्थिति संबंधी दिशानिर्देश जारी कर छात्रों के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन को भी अलर्ट जारी करते हुए सख्त निर्देश दिए है।

बोर्ड ने अपने जारी दिशा-निर्देशों में स्पष्ट किया है कि यदि बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम पाई जाती है, तो उन छात्रों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी, ऐसी स्थिति में संबंधित स्कूल की मान्यता रद्द कर दी जाएगी। क्योंकि बड़ी संख्या में छात्र नवंबर महीने के बाद परीक्षा की तैयारी के लिए स्कूल जाने लगते हैं और ये छात्र केवल प्रैक्टिकल या प्री-बोर्ड परीक्षाओं के दौरान ही स्कूल आते हैं और बाकी समय घर पर ही रहते हैं अकेले पढ़ना पसंद करते हैं। जिसे देखते हुए बोर्ड ने नवंबर की शुरुआत से पहले ही यह गाइडलाइन जारी कर छात्रों और स्कूल प्रबंधन को अलर्ट कर दिया है कि सी. बी. एस. ई. बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को न्यूनतम उपस्थिति नियम का ध्यान रखना जरूरी है। यानी बोर्ड परीक्षा देने के लिए छात्र की 75 फीसदी उपस्थिति जरूरी है। उक्त गाइडलाइन में बोर्ड ने यह भी कहा कि कुछ परिस्थितियों जैसे मेडिकल इमरजेंसी, राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने या किसी अन्य गंभीर स्थिति के दौरान छात्रों के लिए 25 प्रतिशत छूट की भी व्यवस्था की गई है, लेकिन यह छूट उक्त स्थिति से संबंधित छात्र के अधीन है। यह दस्तावेजी सबूत दिखाने के बाद ही दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News