पंजाब के इन वाहन चालकों पर पुलिस का सख्त Action, जरा संभल कर...
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 02:54 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार एक्शन मोड में है। वाहन चालकों को रोज़ाना नियमों का पालन करने की हिदायत दी जा रही है। वहीं, नशा तस्करों और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए ज़िला स्तर पर सख्त नाकाबंदी की जा रही है, ताकि राज्य में क़ानून व्यवस्था बनी रहे।
इसी के तहत नकोदर में वाहन चालकों के खिलाफ डी.एस.पी. नकोदर सुखपाल सिंह ने स्वयं विभिन्न पुलिस पार्टियों के साथ शहर व सदर क्षेत्र में कड़ी नाकाबंदी कर वाहन की गहनता से जांच की। डी.एस.पी. सुखपाल सिंह ने नाकाबंदी कर रहे पुलिस कर्मियों को अपने कर्तव्यों का पालन करते समय पूरी तरह सतर्क एवं सजग रहने को कहा।
डी.एस.पी. सुखपाल सिंह ने आज सिटी थाना प्रमुख अमन सैनी, सदर थाना प्रमुख बलजिंदर सिंह, नूरमहल थाना प्रमुख किशन गोपाल और उगी और शंकर चौकी प्रभारियों के साथ विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी के दौरान आने-जाने वाले वाहनों की जांच की गई। ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले चालकों के चालान काटे गए तथा बिना कागजात वाले कई मोटरसाइकिलों को रोका गया। डी.एस.पी. ने कहा कि नशा तस्करों, असामाजिक तत्व और ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से पुलिस के साथ सहयोग करने की भी अपील की।