युद्ध नशे विरुद्ध के तहत पुलिस का सख्त Action, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 06:29 PM (IST)

पायल (विनायक): पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस द्वारा चलाई जा रही “नशों के खिलाफ युद्ध” मुहिम के तहत थाना पायल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 75 पेटी अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शेरजंगदीप सिंह उर्फ़ गोगी पुत्र दर्शन सिंह और यादविंदर सिंह उर्फ़ रिंपी पुत्र दविंदर सिंह, निवासी गांव कटाहरी, थाना पायल, जिला लुधियाना के रूप में हुई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पायल के डी.एस.पी. जसविंदर सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी सुखविंदर सिंह मोही के दिशा-निर्देश पर ए.एस.आई. सुरजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित दीवाली के मद्देनज़र इलाके में गश्त कर रहे थे और संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को किसी खास मुखबिर से गुप्त सूचना मिली कि शेरजंगदीप सिंह (गोगी) और यादविंदर सिंह (रिंपी) चंडीगढ़ से सस्ती शराब खरीदकर पंजाब में ऊँचे दामों पर बेचते हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार ये दोनों इस समय गांव कटाहरी में पशुओं के बाड़े में अवैध शराब रखकर बिक्री कर रहे हैं।

सूचना मिलते ही थाना पायल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत मौके पर छापेमारी की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से 42 पेटी 999 व्हिस्की, 30 पेटी सॉफ़ी एम्पायर और 3 पेटी स्टार गोल्ड शराब बरामद की, जो कुल मिलाकर 75 पेटी अवैध शराब होती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma