पुलिस की सख्त कार्रवाई, नशीले पदार्थ सहित महिला गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 01:13 PM (IST)

भवानीगढ़,(कांसल)- जिला पुलिस प्रमुख संगरूर सरताज सिंह चाहल द्वारा जिले में नशा बेचने वाले असामाजिक तत्वों को काबू करने के लिए चलाए अभियान के तहत स्थानीय पुलिस द्वारा एक महिला को 6 ग्राम नशीले पदार्थ समेत गिरफ्तार करने का समाचार प्राप्त हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उपमंडल के डी.एस.पी. गरदीप सिंह दियोल और थाना प्रमुख सब इंस्पेक्टर गुरनाम सिंह के दिशा-निर्देशों के तहत पुलिस चेक पोस्ट घराचों के सहायक सब इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह जब अपनी पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान काकड़ा चौक से गांव अलोअर्ख जा रहे थे, तभी रास्ते में एक मोटर के कोठे के पास  एक महिला को कथित तौर पर संदिग्ध हालत में बैठे देखा गया। पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर जब उक्त महिला की तलाशी ली तो पुलिस को उसके कब्जे से एक प्लास्टिक की थैली में 6 ग्राम सफेद/नशीला पदार्थ बरामद हुआ।

पुलिस ने उक्त महिला, जिसकी पहचान गांव जोलिया निवासी बंसा सिंह की पत्नी चरण कौर के रूप में हुई, को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ नशा विरोधी अधिनियम एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News