पंजाब के इस जिले में लग गई सख्त पाबंदी, 15 अगस्त तक नहीं कर सकते यह काम
punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 10:48 PM (IST)

फरीदकोट: पंजाब के फरीदकोट जिले में प्रशासन ने एक खास कदम उठाते हुए 15 अगस्त तक स्प्रे पेंट की बिक्री और खरीद पर पाबंदी लगा दी है। यह आदेश डिप्टी कमिश्नर पुनमदीप कौर ने जारी किया है।
प्रशासन का कहना है कि हर साल स्वतंत्रता दिवस से पहले कुछ लोग स्प्रे पेंट का इस्तेमाल करके दीवारों पर देश-विरोधी और आपत्तिजनक नारे लिखते हैं, जिससे माहौल खराब होता है। इस तरह की हरकतों को रोकने के लिए यह सख्त कदम उठाया गया है।
डीसी ने दुकानदारों को निर्देश दिए हैं कि 15 अगस्त तक कोई भी व्यक्ति स्प्रे पेंट न खरीदे और न बेचे। अगर कोई इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का मकसद जिले में शांति, आपसी भाईचारा और सुरक्षा बनाए रखना है, ताकि स्वतंत्रता दिवस का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here