धारा 370ः जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान की सीमाओं पर कड़े सुरक्षा प्रबंध

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2019 - 01:09 PM (IST)

अमृतसर(इन्द्रजीत): जम्मू-कश्मीर में धारा 370 और 35-ए निरस्त करने के बाद जहां पर पूरे देश की सुरक्षा एजैंसियां सतर्क हो गई हैं, वहीं अमृतसर बार्डर रेंज में जम्मू-कश्मीर के साथ लगती पंजाब की सीमाओं में भी इंतजाम काफी सख्त हो गए हैं। इनमें वह क्षेत्र आते हैं जो अमृतसर बार्डर रेंज के साथ जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान की सीमाओं के साथ लगते हैं। इन क्षेत्रों में 500 जवान अतिरिक्त मंगवाए गए हैं। इसके अतिरिक्त बार्डर रेंज की पुलिस सीमावर्ती क्षेत्रों पर तैनात बी.एस.एफ.से पूरी तरह तालमेल बनाए हुए है और पल-पल की सूचना आपस में शेयर की जा रही है। 

आई.जी.बार्डर रेंज सुरेंद्रपाल सिंह परमार ने बताया कि बार्डर रेंज पुलिस पहले से इन क्षेत्रों में सख्ती बरते हुए है और पाकिस्तान व जम्मू-कश्मीर की सीमाओं को सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील मानते हुए पुलिस की गश्त बढ़ा दी है। वहीं अमृतसर बार्डर रेंज की 300 किलोमीटर की सीमा में 500 से अधिक सुरक्षा के जवान फिल्लौर से मंगवाए गए हैं जो पी.ए.पी. से लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सीमा रेंज से लगते सभी एस.एस.पी. को निर्देश दिए गए हैं कि फोर्स अधिकतर फील्ड में रहे। उन्होंने कहा कि पुलिस को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वह सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करे कि यदि किसी भी व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में देखा जाए तो उसकी तुरंत सूचना पुलिस अथवा सुरक्षाबलों को दी जाए। इसके साथ ही पंजाब से जम्मू-कश्मीर आने-जाने वाहनों की कड़ाई से चैकिंग की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News