पंजाब में Border पर बढ़ाई गई सख्ती, DGP गौरव यादव ने पाकिस्तान को लेकर कही ये बात
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 03:58 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के बॉर्डर एरिया पर सख्ती बढ़ा दी गई है। पंजाब पुलिस के महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने कहा कि, राज्य में नशे को खत्म करने के लिए चलाई गई मुहिम को देखते हुए पाकिस्तान और उसकी एजेंसियां बौखला गई है, क्योंकि उन्हें आर्थिक रूप से चोट पहुंची है। डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के साथ लगते बॉर्डर पर सख्त बढ़ा दी है और बॉर्डर पार से आ रहे नशीले पदार्थ आने कम हो गए हैं।
पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों के साथ-साथ पाकिस्तान को भी भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि अब बॉर्डर पार से आने वाले ड्रोन की संख्या कम हो गई है और साथ ही पुलिस अब हवाला के जरिए धन के लेन-देन को रोकने के लिए कदम उठा रही है। पंजाब पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को देखते हुए पाकिस्तान राज्य की शांति भंग करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हम उसे सफल नहीं होने देंगे। दूसरी ओर, यदि पुलिसकर्मी नशीले पदार्थ तस्करों के साथ संलिप्त पाए गए तो उनके साथ भी अपराधियों जैसा व्यवहार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जालंधर में हाल ही में हुए ग्रेनेड हमले के बावजूद पंजाब पुलिस ने इसके पीछे की साजिश का पर्दाफाश किया है और साथ ही वह लोगों से अपील करते हैं कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। पंजाब पुलिस और जनता ऐसे ग्रेनेड हमलों को विफल करने के लिए मिलकर काम करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here