जलालाबादःसोशल डिस्टैसिंग की उड़ी धज्जियां,एक-दूसरे के साथ खड़े दिखे लोग

punjabkesari.in Saturday, Apr 18, 2020 - 02:53 PM (IST)

 

जलालाबाद (सेतिया): कोरोना वायरस को लेकर पंजाब सरकार की तरफ से कर्फ्यू लगाया गया है। इसके साथ ही लोगों को सोशल डिस्टैंल बना कर रखने की बार -बार सरकार की तरफ अपील की जा रही हैं। इसके बावजूद पंजाब सरकार के सरकारी विभाग ही कोरोना वायरस संबंधित बने नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक मार्किट समिति जलालाबाद के सैक्ट्री बलविन्दर सिंह के दफ्तर में किसानों को पास जारी के दौरान वहां लोगों की भारी भीड़ दिखने को मिली। सैक्रेटरी के दफतर में 100 के करीब आढ़तिए एक -दूसरे के साथ खड़े दिखाई दिए। वहीं सैक्रेटरी साहिब अपनी सीट पर बैठ कर सब कुछ अपनी आंखों से देख रहे थे। इस बारे में जब उनसे बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

swetha