पंजाब के इस ज़िले में स्मार्ट मीटरों का तीखा विरोध, BKU ने विभाग के खिलाफ उठाया ये कदम

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2023 - 05:24 PM (IST)

संगरूर: भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां द्वारा गांव खनौरी में चिप वाले 10 स्मार्ट मीटर उतार कर पावरकॉम को वापिस कर दिये गये हैं। यूनियन द्वारा पहले भी 4 मीटर उतार कर विभाग को वापिस किए जा चुके हैं। बता दें कि भाकियू ने ऐलान किया है कि वह गांवों और शहरों में चिप वाले मीटर नहीं लगाने देंगे। भाकियू के एक आगु का कहना है कि वार्ड 1, 6, 7 व 13 में कई घरों के मीटर खराब होने पर लोगों द्वारा नए मीटर लगाने के लिए पावरकॉम को अपील की गई थी। अब पावरकॉम द्वारा मीटर के नाम पर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, जिसका यूनियन द्वारा विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी बिना लोगों की सहमति के चुपके से मीटर लगा कर चले जाते हैं।

भाकियू आगु ने कहा कि विभाग स्मार्ट मीटर लगाने का कारण बिजली चोरी को रोकना बता रही है, लेकिन सच्चाई यह है कि कॉरपोरेट घरानों को इसका फायदा पहुंचना है। वहीं पावरकॉम के ओ.सी.डी. ने कहा कि लोगों की सहमति के बाद ही स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया गया है। इनमें रिचार्ज की व्यवस्था नहीं है। अब तक 500 से ज्यादा मीटर लगाए जा चुके हैं। भाकियू लोगों को बहला-फ़ुसला कर मीटर उतार रही है, जो सही नहीं है।

आपको बता दें कि यूनियन ने विभाग को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने दोबारा स्मार्ट मीटर लगाने की कोशिश की तो वे उनका तीखा विरोध करेंगे। भाकियू ने दावा किया कि स्मार्ट मीटर का रिचार्ज खत्म होने पर उपभोक्ताओं के घर की बिजली सप्लाई बंद हो जाती है, जबकि पुराने मीटरों में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। यदि उपभोक्ता पैसे के अभाव में बिल का भुगतान नहीं करता है तो उसके बावजूद बिजली सप्लाई चालू रहती है। फिर पैसों का इंतजाम होने पर बिल भर दिया जाता है पर स्मार्ट मीटर लगने से बिजली उपभोक्ता को मिलने वाली सब्सिडी खत्म हो जाएगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Paras Sanotra