Jalandhar में मुख्य न्यायाधीश पर हमले का जबरदस्त विरोध, एडीसीपी को सौंपा मांग पत्र
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 10:53 PM (IST)
जालंधर (जतिंदर): अंबेडकराइट लीगल फोरम जालंधर ने बीते दिन भारत के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India) बी. एस. गवई पर कुछ दिन पहले हुए हमले के विरोध में रोष प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन में अंबेडकराइट लीगल फोरम के प्रमुख अधिवक्ता एवं अध्यक्ष एडवोकेट प्रीतपाल सिंह, जनरल सचिव राजू अंबेडकर, एडवोकेट सतपाल वीरदी, राजिंदर कुमार महिमी और अन्य वकीलों के साथ-साथ शहर की सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। इनमें सतगुरु कबीर टाइगर फोर्स, सामाजिक इंसाफ काउंसिल, अंबेडकर सेना, भारती मूलवासी मुक्ति मोर्चा, डॉ. अंबेडकर भवन ट्रस्ट, सतगुरु रविदास धाम जालंधर आदि संगठन शामिल थे।
इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह ने कहा कि यह हमला एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि देश के संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के साथ ऐसा घटिया और शर्मनाक काम किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, जो अत्यंत दुखद है। प्रीतपाल सिंह ने मांग की कि ऐसे व्यक्ति पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए। वहीं, जनरल सचिव राजू अंबेडकर ने कहा कि ऐसे मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत जेल भेजा जाना चाहिए।
प्रदर्शन के अंत में, अंबेडकराइट लीगल फोरम की ओर से एक मांग पत्र, जो राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के नाम था, फोरम के अध्यक्ष एडवोकेट प्रीतपाल सिंह और अन्य वकीलों ने जालंधर के एडीसीपी को सौंपा। इस पत्र में उस व्यक्ति के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की गई।
इस मौके पर मौजूद लोगों में एडवोकेट मधु रचना, एडवोकेट राजिंदर कुमार महिमी, एडवोकेट विजय बधन, एडवोकेट दर्शन सिंह, एडवोकेट प्रवीण नैयर, एडवोकेट विनोद कौल, रमेश चोहकां, अरुण संदल, अनिल हंस, प्रीत भिंदा, अमृत भोसल, राम सरूप सरोए, एडवोकेट कुलदीप भट्टी, एडवोकेट संजीव भौरा, एडवोकेट करण खुल्लर, एडवोकेट साक्षी कलेर, नवदीप चौधरी और कई अन्य सदस्य शामिल थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

