700 खेतों की रखी पराली को लगी आग, 50 लाख का नुकसान

punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2023 - 06:13 PM (IST)

औड़: नवांशहर के औड़ ब्लॉक के गांव माहलों के पास फैक्टरी को सप्लाई के लिए रखी लगभग 700 खेतों की पराली को रात करीब 11 बजे आग लग गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए पराली के मालिक सुंदर सिंह पुत्र भुल्ला राम निवासी गरचा ने बताया कि उनके पास रहने वाले गुज्जर परिवार ने बताया कि पराली में आग लग रही है। जब उन्होंने आकर देखा तो सारी पराली जलकर राख हो गई थी।

उन्होंने बताया कि भूसे की कीमत 30 लाख रुपए थी, जबकि उसके रख-रखाव पर उनका 20 लाख रुपए का खर्च आया था, जिससे उन्हें करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इस मौके पर पास में रहने वाले गुज्जर परिवार के रुकमदीन ने बताया कि उन्होंने भी अपने मवेशियों के चारे के लिए 20 खेतों में भूसा बचाकर रखा था, वह भी जल गया और अब उनके पास अपने मवेशियों के लिए कुछ भी नहीं बचा है।

पीड़ितों ने पंजाब सरकार से मांग की है कि उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए क्योंकि उन्हें भारी नुकसान हुआ है, जिसके कारण वे आर्थिक रूप से कमजोर हो गए हैं। इस मौके पर एस.एच.ओ. जरनैल सिंह के अगुवाई में थाना औड़ से एस.आई. हुसन लाल ने बताया कि आसपास के सी.सी.टी.वी. कैमरों की जांच की जा रही है ताकि पता चल सके कि आग किसी ने जानबूझ कर लगाई है या नहीं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal