कर्फ्यू के कारण पटियाला में फंसे 3 साल के मासूम को माता-पिता से मिलाया

punjabkesari.in Friday, Apr 17, 2020 - 01:19 PM (IST)

पटियालाः सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास विभाग पटियाला ने जम्मू में बाल कल्याण विभाग की सहायता से 3 वर्षीय बच्चे को उसके माता-पिता से मिला दिया। डिप्टी कमिश्नर कुमार अमित ने बताया कि मयंकवीर कठुआ से अपने नाना-नानी को मिलने पटियाला आया हुआ था। उसकी मां पुनीत कौर कठुआ में ही थी। बच्चे का पिता ग्वालियर में एक बैंक में काम करता हैं।

बच्चे की मां और नाना-नानी ने उसे वापिस भेजने के लिए पटियाला के जिला बाल विभाग से मदद की मांग की। अतिरिक्त कमिश्नर(जनरल) इशमीत विजय सिंह ने कठुआ बाल सुरक्षा विभाग से सम्पर्क साधकर अंतर-राज्यीय पास जारी कर बच्चे को उसके माता-पिता के पास पहुंचाया। इसके बाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी गुलबहार सिंह तूर और जिला बाल संरक्षण अधिकारी रूपवंत कौर ने उसे कठुआ भेजने की व्यवस्था की। मयंकवीर के जम्मू सीमा पर पहुंचने के बाद उसकी जम्मू प्रशासन की एक मेडिकल टीम ने जांच कर उसे उसकी मां पुनीत कौर को सौंप दिया।

swetha