खुदकुशी करने वाले धनंजय का हुआ अंतिम संस्कार, स्कूल में अध्यापक ने की थी बेइज्जती

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2019 - 04:12 PM (IST)

लुधियाना (नरिंदर): स्कूल में ऊंची पैंट पहनकर आने के कारण हुई बेइज्जती और मारपीट के बाद खुदकुशी करने वाले 11वीं कक्षा के विद्यार्थी धनंजय का शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। धनंजय के अंतिम संस्कार पर उसके मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल था। शमशानघाट पर आए हर एक व्यक्ति की आंख इस मौके पर नम थी। रिश्तेदारों द्वारा परिवार को हौंसला दिया जा रहा था। पुलिस ने मृतक के पारिवारिक सदस्यों और वीडियो के आधार पर चाहे धनंजय के स्कूल की प्रिंसीपल और एक अन्य अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन दोनों अभी फरार बताए जा रहे हैं। दोनों के खिलाफ यह मामला ढाबा पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मृतक के पिता के बयानों के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी। 



क्या है मामला 
मृतक के पिता बृजराज ने बताया कि उसका बेटा ढंढारी कलां स्थित एस.जी.डी. ग्रामर सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 11वीं का छात्र था। कुछ दिनों पहले उनके बेटे ने स्कूल की नई पैंट ली थी, मगर आजकल के फैशन के हिसाब से थोड़ी ऊंची ले ली थी। टीचर्स ने पैंट बदलने के लिए कहा तो धनंजय ने कहा कि जब पिता को तनख्वाह मिलेगी तो वह नई ले लेगा। 2 दिन पहले धनंजय की 2 टीचर्स उसे काफी बोली और उसे क्लासरूम में काफी बेइज्जत किया। इसके बाद उसे पकड़ कर प्रिंसीपल के रूम में ले गए जहां टाई से उसके हाथ बांधकर उसे पीटा गया था।। इसके बाद धनंजय ने स्कूल जाने से ही मना कर दिया था। उसने 2 दिन से खाना तक नहीं खाया था।



वीरवार की रात भी उसने खाना नहीं खाया। देर रात धनंजय ने कहा कि वह रोटी खा लेगा और उसने खुद को अकेला छोडऩे के लिए कहा था। वह रात करीब 2 बजे सोने के लिए अपने कमरे में चली गई, मगर काफी देर तक उसे नींद नहीं आई। एक घंटे बाद वह दोबारा धनंजय के कमरे में गई जहां अंदर से कुंडी लगी हुई थी। उसने दरवाजा खटखटाया मगर धनंजय ने अंदर से लॉक नहीं खोला। फिर उसने दरवाजे को जोर से धक्का दिया तो कुंडी निकल गई। जब वह अंदर गई तो उसके होश उड़ गए, धनंजय रस्सी के सहारे फंदे से लटक रहा था। उसने शोर मचाकर पति को बुलाया, फिर  पड़ोसियों की मदद से धनंजय को उतार कर नजदीकी अस्पताल ले गए थे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

Mohit