12वीं कक्षा के विद्यार्थी ने उठाया खौफनाक कदम, पिता ने लगाए स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Jan 30, 2024 - 11:07 AM (IST)

भवानीगढ़ : भवानीगढ़-संगरूर रोड पर गांव घाबदां स्थित मैरिटोरियस स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक युवक ने हॉस्टल के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक छात्र की पहचान मूनक इलाके के बल्लरां गांव के करण (17) के रूप में हुई है, जो यहां कॉमर्स की पढ़ाई कर रहा था। घटना के बाद संगरूर डी.एस.पी. मनोज गोरसी और तहसीलदार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। प्रशासन ने बच्चे के शव को सिविल अस्पताल संगरूर के शवगृह में रखवा दिया।

घटना की सूचना पाकर स्कूल पहुंचे पिता सुरेश ने अपने बच्चे की मौत के लिए शिक्षक और स्कूल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सुरेश सिंह के मुताबिक करण के परीक्षा में कम नंबर आए थे और उसकी क्लास टीचर ने कथित तौर पर उन्हें फोन कर करण के ठीक से पढ़ाई नहीं करने की शिकायत की और उसे स्कूल से निकालने की धमकी दी। इसके दो घंटे बाद उन्हें दोबारा स्कूल से फोन आया और बताया कि आपके बच्चे ने आत्महत्या कर ली है। अभिभावकों ने चेतावनी दी कि अगर उनके बच्चे की मौत के मामले में उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे स्कूल गेट के सामने धरना देंगे। वहीं पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash