पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में छात्र की हत्या का मामला, कई व्यक्ति नामजद

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 11:11 AM (IST)

पटियाला: पंजाबी यूनिवर्सिटी में सोमवार को बी-टैक के विद्यार्थी नवजोत सिंह के हुए कत्ल के मामले में उसके पिता गमदूर सिंह निवासी गांव संगतपुरा की शिकायत पर कई व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिन व्यक्तियों को इस केस में नामजद किया गया, उनमें सनजोत सिंह निवासी फिरोजपुर, मोहित निवासी जलालाबाद, हरविन्द्र निवासी फरीदकोट और 3 अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं।

पुलिस ने इस मामले में छापेमारी तेज करते हुए मनदीप सिंह को राऊंडअप करशाम को इस केस में नामजद किया गया। इससे पहले सुबह नवजोत सिंह के मां-बाप और रिश्तेदारों ने पुलिस से नाराजगी प्रकट की और सरकारी राजेन्द्रा अस्पताल की मोर्चरी में रोष जताया कि पुलिस दोषियों को गिरफ्तार नहीं कर रही। हंगामे के बाद डी.एस.पी. सिटी-2 जसविंदर सिंह टिवाणा मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिवार के साथ बातचीत करने के बाद कार्रवाई के सबूत दिखाए और भरोसा दिया कि जो भी इस मामले में शामिल होगा, उसको बख्शा नहीं जाएगा।

डी.एस.पी. टिवाणा ने कहा एस.एस.पी. वरुण शर्मा के दिशा-निर्देशों पर टीमें कत्ल में शामिल व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं। पुलिस ने इस कत्ल में शामिल जिन व्यक्तियों को नामजद किया है, उनके रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है। वर्णनयोग है कि सोमवार दोपहर को पंजाबी यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों के 2 ग्रुपों में झड़प हुई थी। इस झड़प ने तब खूनी रूप धारण कर लिया जब नवजोत सिंह के जांघ और पेट में किरचें मार कर उसका कत्ल कर दिया गया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Urmila