एक बार फिर पंजाब यूनिवर्सिटी के खिलाफ हुआ विद्यार्थी वर्ग, जानिए क्या है मामला

punjabkesari.in Saturday, Sep 05, 2020 - 08:40 PM (IST)

चंडीगढ़/पंजाब: फाइनल ईयर परीक्षाओं के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यूनिवर्सिटी ने तैयारी कस ली है। पंजाब यूनिवर्सिटी के फाइनल या एग्जिट सेमेस्टर के एग्जाम 17 सितंबर से शुरू करने का ऐलान किया गया है। इस बार छात्र ऑनलाइन मोड से एग्जाम देंगे। स्टूडेंट्स को पेपर लिखकर देना है, लेकिन फिजिकल इंटरेक्शन न होने के कारण इसे पूरी तरह ऑनलाइन माना जा रहा है। 

इसी के साथ-साथ यूनिवर्सिटी के वह स्टूडेंट्स जो आगामी सेमेस्टर की फीस जमा करवा चुके हैं, उनको यूनिवर्सिटी की ओर से फीस पर दी गई पांच फीसदी की छूट आगामी फीस की इंस्टालमेंट में कर दी जाएगी। यानी कि पीयू में माइक्रोबाइल बायोटेक्नोलॉजी के जिन स्टूडेंट्स को पहले 107070 रुपये फीस अदा करनी होती थी, उन्हें अब 103300 रुपये अदा करने होंगे। एमसीए के स्टूडेंट्स को 10465 रुपये की बजाए 102000 रुपये अदा करने होंगे। इसी तरह पीयू ने सेकेंड सेमेस्टर से लेकर पांचवे सेमेस्टर तक की फीस में चार किश्तें बनाते हुए डिटेल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर डाल दी है। इस बारे में विद्यार्थियों से पूछा गया तो अखिल भारतीय विद्यार्थीं परिषद (एबीवीपी) और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया ने मौजूदा फैसलों से असंतुष्टि जताते हुए लिखा है कि वह आगे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। गौरतलब है कि बीते दिनों भी लॉ स्टूडेंट्स की तरफ से यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ हाईकोर्ट में जाने  कहा गया था अब एक बार फिर विद्यार्थी वर्ग नाराज हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News