पुलिस द्वारा चाइना डोर के खिलाफ छेड़ी मुहिम में विद्यार्थियों ने मिलाए कदम

punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2023 - 09:37 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : भाई रणधीर सिंह नगर स्थित डी.ए.वी पब्लिक स्कूल द्वारा लुधियाना पुलिस के ओर से चाइना डोर के प्रयोग के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम का हिस्सा बन कर एक नई पहल की गई है। पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू के नेतृत्व में शुरू की गई इस मुहिम का उद्देश्य जनता को चाइना डोर के प्रयोग से पशु, पक्षियों व इंसानों को होने वाले नुकसान से अवगत कराना है।

स्कूल के कक्षा पहली से कक्षा 12वीं तक के छात्रों व उनके अभिभावकों के साथ आज शपथ से प्रतिज्ञा ली कि वे चाइनीज डोर का प्रयोग नहीं करेंगे और इस संबंधी आस पास के लोगों में जागरूकता भी फैलाएंगे। गौरतलब बात यह है कि स्कूलों में अवकाश होने के कारण यह सारा कार्य ऑनलाइन ही किया गया। छात्रों व अभिभावकों द्वारा प्रतिज्ञा पत्र पर डिजिटल हस्ताक्षर लेकर सबको इस मुहिम के साथ जोड़ा गया। साथ ही पुलिस द्वारा जारी की गई वीडियो को भी स्कूल के छात्रों के साथ सांझा किया गया। सभी को इस वीडियो को अधिकाधिक शेयर करने की भी कहा गया ताकि अधिक से अधिक लोग जागृत हो सकें।

प्रिंसिपल जे.के. सिद्धू ने इस अवसर पर पुलिस के प्रयासों की सराहना की गई। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों और शिक्षण संस्थानों के संयुक्त प्रयासों से ही जनता को जागरूक किया जा सकता है। उन्होंने स्कूल के छात्रों, अभिभावकों के साथ-साथ  शहर वासियों से भी अपील है की कि वे चाइनीज डोर का प्रयोग न करते हुए मासूम जीवों की प्राण रक्षा करें व साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी अपना योगदान दें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News