पेपर की तैयारी न होने के कारण विद्यार्थी ने मारी नहर में छलांग, मौत

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2019 - 08:09 PM (IST)

खन्ना(सुनील): पुलिस जिला खन्ना के अधीन आते गांव ऊरना का 12वीं कक्षा का स्टूडैंट अर्शजोत सिंह आठ दिन पहले लापता हो गया था। उसकी साइकिल नहर के किनारे बरामद हुई थी, जिसके बाद युवक के सुसाइड करने की आशंका जताई जा रही थी। बुधवार को युवक अर्शजोत सिंह का शव गांव ढंडे की किश्ती के पास बरामद हो गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाने उपरांत वारिसों को सौंप दिया है। 

पुलिस को दिए बयानों में मृतक के पिता कुलदीप सिंह ने बताया कि 12 मार्च को उसका 12वीं बोर्ड का अंग्रेजी का पेपर था जिसको देने के लिए वह समराला के सीनियर सैकेंडरी स्कूल में गया था। इस बोर्ड परीक्षा की पूरी तरह तैयारी न होने के कारण वह कुछ परेशान था, जब वह शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई। इस दौरान उसकी साइकिल सरङ्क्षहद नहर के पवात पुल के पास खड़ी मिली तो वहां कुछ लोगों ने बताया कि एक लड़के ने साइकिल खड़ी कर पुल से नहर में छलांग मार दी है। तबसे वह पारिवारिक मैंबरों और गांववासियों के साथ नहर में उसकी खोज कर रहे थे। बुधवार को नहर में शव बरामद हुआ है। 

Vaneet