Students के पास आखिरी मौका, 26 जुलाई तक...
punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 06:26 PM (IST)

चंडीगढ़ (आशीष): चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा में दाखिले का एक और अवसर दिया है। सरकारी स्कूलों में 11वीं में पहली काऊंसिलिंग में सीट आवंटित की गई, लेकिन व्यक्तिगत कारणों से भुगतान करने में विफल रहे। अब विभाग ने ऑनलाइन प्रवेश शुल्क जमा करने के लिए 24 से 26 जुलाई तक अंतिम बार मौका दिया है। यह शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि है। इस बार प्रवेश शुल्क जमा करने में विफल रहने वाले बच्चों के प्रवेश पर विचार नहीं किया जाएगा। अभिभावकों ने विभाग से अनुरोध किया था कि बच्चों को एक और अवसर दिया जाए, ताकि शैक्षणिक सत्र बर्बाद न हो। विभाग ने सहानुभूतिपूर्वक विचार कर पोर्टल दोबारा खोलने का फैसला किया है।
स्कूल आबंटन सूची 31 को होगी जारी
शिक्षा विभाग की ओर से गवर्नमेंट माडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए दूसरे दौर की काऊंसिलिंग के तहत स्कूल और स्ट्रीम की आवंटन सूची 31 जुलाई को जारी होगी। इसके लिए फीस शुल्क का भुगतान पहली और 2 अगस्त तक करवाना होगा। विभाग ने पहले 25 जुलाई को स्कूल और स्ट्रीम अलाट करनी थी, जिसमें फेरबदल किया गया है।
नए आबंटन के साथ ही पुरानी सीट पर नहीं रहेगा बच्चे का अधिकार
विभाग ने जारी आदेश में कहा कि किसी बच्चे को पहली का ऊंसिलिंग में सीट आवंटित की गई है और दूसरे स्कूल में स्थानांतरण के लिए दूसरी का ऊसिलिंग में आवेदनकिया है। बच्चे के इच्छुक स्कूलों की सूची में से नया स्कूल आवंटित किया जाता है, तो ऐसे बच्चे का पुरानी आवंटित सीट पर कोई अधिकार नहीं रहेगा। उसेरिक्त मान स्कूल के इच्छुक अन्य बच्चे को आवंटित किया जा सकता है। पहली काउंसिलिंग में आवंटित स्कूल के पुनः आवंटन के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी डा. राजन जैन ने बताया कि अभिभावकों को अंतिम अवसर दिया गया है, ताकि वह समय रहते बच्चे की फीस जमा करवा सकें। इसके बाद मौका नहीं दिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here