Students के लिए अहम खबर, फीस का नया शेड्यूल जारी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 02:13 PM (IST)

चंडीगढ़ (रश्मि हंस): पंजाब यूनिवर्सिटी (पी.यू.) व पी.यू. से संबंधित कालेजों की हर वर्ष एग्जामिनेशन फीस बढ़ती है। हर बार की तरह इस बार भी करीब पांच फीसदी फीस बढ़ौतरी का शैड्यूल आ गया है। पिछले वर्ष 2024-25 सैशन से 2025-26 सैशन के लिए एग्जामिनेशन की फीसों में 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक की बढ़ौतरी हुई है। इनके अलावा पी.एचडी., रिएवालूशन फीस, डुप्लीकेट रोल नंबर फीस, एग्जामिनेशन सेंटर फीस, व कांफिडेंशियल की फीस भी बढ़ी है।
ध्यान रहे कि इससे पहले विभिन्न कोसों की नए सैशन के दौरान एडमिशन फीस पांच फीसदी के करीब बढ़ती रही है। अब एग्जामिनेशन फीस व अन्य फीसें भी बढ़ी हैं। यह फीसें रूटीन के चार्जिस के हिसाब से बढ़ाई गई हैं। हालांकि अभी जुलाई माह से सैशन के पहले सिमैस्टर की शुरूआत होगी, वहीं दिसंबर माह में परीक्षाएं होंगी। जिसके लिए एग्जामिनेशन फार्म पहले ही भरे जाते हैं।
इनके अलावा रिएवालूशन फीस 790 रुपए, कांफिडेंशियल रिजल्ट 600, डुप्लीकेट माइग्रेशन सर्टीफिकेट 840, एग्जामिनेशन सैटर 2370 रुपए, डुप्लीकेट रोल नंबर 600 रुपए, नाम करैक्शन 2240 रुपए, डेट ऑफ बर्थ 6050 रुपए फीस रखी गई है। इनकी फीसों में भी करीब 5 फीसदी तक की बढ़ौतरी हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here