पंजाब के ITI के छात्रों ने 2.5 लाख से अधिक मास्क बनाकर देश में रिकार्ड किया कायम

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2020 - 07:47 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब के ITI के छात्रों ने 2.5 लाख से अधिक मास्क बनाकर देश में रिकार्ड किया कायम किया है। मास्क बनाने का कच्चा माल दान के माध्यम से एकत्र किया जा रहा है। तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अधिकारियों, प्राचार्यों और छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। मंत्री ने कहा कि पंजाबियों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि देश की जरूरत होने पर संकट की स्थिति में कोई भी कर्तव्य या कार्य करते हुए वे हमेशा आगे रहते हैं।

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि पंजाब के सरकार आईटीआई संस्थनों ने अब तक 2.5 लाख से अधिक मास्क बनाए हैं। उन्होंने अधिकारियों, प्राचार्यों और छात्रों से और अधिक उच्च भावना के साथ अच्छे काम को जारी रखने की अपील की। उन्होंने कोरोना वायरस से सुरक्षित होने के लिए मास्क बनाने के दौरान उन्हें सभी आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह भी दी।
 

Suraj Thakur