PU के स्टूडैंट्स को अब सेवा केंद्रों में अप्लाई करने पर मिलेगी डिग्री, पढ़े पूरी खबर

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2019 - 09:39 PM (IST)

लुधियाना(विक्की): पंजाब यूनिवर्सिटी के अंतर्गत राज्य के विभिन्न शहरों में बने करीब 190 कालेजों के स्टूडैंट्स को अब अपने सर्टीफिकेट में किसी भी त्रुटि को दुरुस्त करवाने या डिग्री व डिटेल माक्र्स के कार्य के लिए बार-बार चंडीगढ़ के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि पंजाब सरकार ने स्टूडैंट्स को होने वाली इस परेशानी का हल ढूंढ लिया है।सरकार के फैसले के मुताबिक पंजाब यूनिवर्सिटी के कालेजों के स्टूडैंट्स को उक्त सुविधा अब उनके अपने शहर में ही मिल जाया करेगी। 

जानकारी के मुताबिक सरकार के प्रशासनिक सुधार और सार्वजनिक शिकायतें विभाग द्वारा कुछ नई सेवाओं की शुरुआत की गई है जिसका स्टूडैंट्स और आम लोगों को बड़ा लाभ पहुंचेगा। विभाग की प्रमुख सचिव सीमा जैन ने बताया कि पंजाब यूनिवर्सिटी के सहयोग से पूरे राज्य में स्टूडैंट्स की सुविधा के लिए 4 नई सेवाओं की शुरूआत की गई है। अब पंजाब यूनिवॢसटी के विद्यार्थी डिग्री/डी.एम.सी. की प्रतिलिपि, अर्जी/गैर-हाजिरियों (एबसैंसिया) डिग्री, डी.एम.सी./डिग्री को फिर जारी करना और डी.एम.सी./डिग्री में संशोधन के संबंध में जरूरी दस्तावेज सेवा केन्द्रों में जमा करवाकर वहीं से ही इनको प्राप्त कर सकते हैं।

Vaneet