Good News... पंजाब के Students खींच ले तैयारी, अब Delhi, जयपुर और अहमदाबाद का लगेगा टूर

punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2025 - 08:19 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के विद्यार्थियों के लिए खुश भरी खबर सामने आई है। दरअसल, पंजाब सरकार ने राज्य भर के विद्यार्थियो के लिए अहम कदम उठाया है। जिसके तहत सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को अब घूमने के लिए दिल्ली, जैपुर अहमदाबाद भेजा जाएगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) पंजाब द्वारा जारी पत्र के अनुसार सरकारी स्कूलों के 11वीं कक्षा के साइंस के विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत विशेष एक्सपोजर विजिटर आयोजित किए जाएंगे।

इन यात्राओं का मुख्य उद्देश्य छात्रों को वैज्ञानिक और ऐतिहासिक महत्व के स्थानों का दौरा करके सीखने का अवसर प्रदान करना है। इसके तहत विद्यार्थियों को दिल्ली, जयपुर और अहमदाबाद जैसे शहरों में ले जाया जाएगा, जहां वे विभिन्न वैज्ञानिक संस्थानों और ऐतिहासिक स्थलों को देख सकेंगे। बाताया जा रहा है कि, इसका पूरा खर्चा पंजाब सरकार उठाएगी। इसके साथ ही विद्यार्थियों के रहने, खाने-पीने और आने-जाने का प्रबंध भी किया जाएगा। इसके अलावा यात्रा के लिए रेलवे और हावाई सफर की सुविधा भी उपलब्ध है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News