मेडिकल कॉलेजों में 80% फीस बढ़ाने पर विद्यार्थियों ने जताया विरोध, कैप्टन को लिखा पत्र
punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 03:12 PM (IST)

पंजाब: पंजाब सरकार की तरफ से 27 मई को हुई कैबिनेट बैठक में इस सत्र से सरकार द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेजों में पूरे पांच साल के कोर्स की फीस में 80% का इजाफा किया गया था। इसका विद्यार्थियों ने कड़ा विरोध करते हुए सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के छात्रों ने रविवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान मंत्री ओ पी सोनी और मंत्रालय परिवार और स्वास्थ्य कल्याण को पत्र लिखकर राज्य में एमबीबीएस शुल्क कम करने का आग्रह किया।
विद्यार्थियों की तरफ से कहा जा रहा है कि कोरोना संकट के चलते पहले ही लोगों को आर्थिक तंगी झेलनी पड़ रही है ऐसे में फीस में बढ़ोतरी होना मध्यम वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर के लिए असंभव होगा। मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसिएशन की तरफ से ये भी कहा गया कि सरकार का ये कदम सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का भी स्पष्ट उल्लंघन है।