बाबा फरीद यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ भड़के विद्यार्थी, पुलिस ने संभाली स्थिति

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 08:55 AM (IST)

फरीदकोट(जगदीश): बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंसेज के अधीन चल रहे नर्सिंग कालेजों में पढ़ रहे जम्मू-कश्मीर समेत अन्य राज्यों के विद्यार्थियों ने पंजाब स्टूडैंट्स यूनियन के साथ परीक्षाओं को लेकर यूनिवर्सिटी प्रबंधन के फैसले पर भड़क कर जहां नारेबाजी की, वहीं परीक्षाएं लेने के फैसले का विरोध करते हुए अगली कक्षाओं में प्रमोट करने की मांग की, जिससे कोविड-19 के चलते हुए पढ़ाई के नुकसान की भरपाई हो सके। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला, लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे और धरना जारी रखा।

इस दौरान विद्यार्थी नेताओं ने बताया कि लॉकडाउन में जब सभी शिक्षण संस्थान बंद थे तो यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा दी थी, लेकिन जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह इंटरनैट न आने से वे ढंग से पढ़ाई नहीं कर सके। अब जब हालात ठीक होने पर विद्यार्थी अपने-अपने कालेजों में लौटे हैं तो यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने 10 दिन का समय देकर परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। ऐसे में छात्र 10 महीनों का कोर्स 10 दिन में पूरा नहीं कर सकते। उन्होंने मांग की कि उन्हें भी अगली क्लासों में प्रमोट किया जाए, जैसे कि अन्य कालेजों में किया जा रहा है। बार-बार यूनिवर्सिटी प्रबंधन से कहने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है, इसलिए संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News