होस्टल में AC न मिलने पर विद्यार्थियों ने उठाया ये कदम, मैनेजमैंट को दी चेतावनी

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2024 - 11:35 AM (IST)

अमृतसर : आए दिन विवादों में रहने वाले आई.आई.एम. (इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमैंट) अमृतसर के विद्यार्थियों ने गत रात होस्टल के ए.सी. की खराबी के कारण कालेज प्रबंधन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। खराब ए.सी. के कारण विद्यार्थी लाइब्रेरी में सोने को मजबूर हो गए और इस संबंध में बनाई गई वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता के साथ मिल कर आई.आई.एम. की मैनेजमैंट पर सवाल उठाए।     

विद्यार्थियों ने बताया कि दिन ब दिन बढ़ रही गर्मी के कारण कमरों के ए.सी. काम नहीं कर रहे थे। इस संबंध उन्होंने कालेज प्रबंधन को इसकी मुरम्मत या नया ए.सी. लगाने के लिए बार-बार लिखा पर उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।   

विद्यार्थियों ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर यह भी लिखा है कि ऐसे में वह न तो पढ़ाई कर सकते हैं और न ही अच्छी तरह सो सकते हैं। इस कारण वह अब लाइब्रेरी में सोने को मजबूर हो गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर फिर भी मैनेजमेंट न जागी तो वह उनके खिलाफ संघर्ष तेज करेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News