PU में छात्र संघ के चुनाव आज, 14,984 वोटर चुनेंगे अपना नेता

punjabkesari.in Tuesday, Oct 18, 2022 - 01:02 PM (IST)

चंडीगढ़ (रश्मि): पंजाब यूनिवर्सिटी (पी.यू.) में छात्र संघ चुनाव को लेकर मंगलवार को वोट डाले जाएंगे। 14 हजार 984 वोटर अपना नेता चुनेंगे। वोटिंग के लिए 169 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। स्टूडेंट्स की सुबह 9:30 बजे पोलिंग बूथ पर एंट्री होगी। अगर कोई स्टूडेंट किसी एमरजैंसी में फंस गया है तो उसे 10 बजकर 15 मिनट तक कैंपस में एंट्री दी जाएगी। पी.यू. प्रबंधन ने नोटिस जारी किया है कि जिन स्टूडेंट की एडमिशन 17 अक्तूबर तक हो चुकी है वह अपने आई कार्ड या स्लिप के साथ वोट डाल सकते हैं।

गेट और लाईब्रेरी रहेगी बंद

पी.यू. गेट नंबर एक (पी.जी.आई. के सामने) दोपहर 12:30 से शाम 4:30 बजे तक बंद रहेगा। वहीं ए.सी. जोशी लाईब्रेरी सुबह 6 बजे दोपहर 11 बजे तक बंद रहेगी।

टैंट उखाड़े 

पीयू में इस बार स्टूडेंट संगठनों द्वारा लगाए गए टेंट सोमवार को उखाड़ दिए गए। आम तौर पर कैंपस में टैंट तीन-तीन दिन लगे रहते है इस बर सिर्फ टेंट लगने का मौका एक ही दिन मिला। 15 अक्तूबर की देर शाम से 17 अक्तूबर की सुबह तक टैंट लगने की मंजूरी थी। जानकारी के मुताबिक रविवार को टैटों पर इक्टठा हुए कुछ स्टूडेंट्स के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसके बाद रविवार रात को ही स्टूडेंट यूनियन के टैंट उखाड़ने शुरु हो गए थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Kalash