ऑनलाइन पढ़ाई से परेशान हो छात्रा ने मौत को लगाया गले

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 06:56 PM (IST)

भाईरूपा (शेखर): गांव ढिपाली में ऑनलाइन पढ़ाई के बोझ से तंग आकर एक 9वीं कक्षा की छात्रा ने ज़हरीली चीज़ पीकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस को दर्ज करवाए बयानों में उक्त लड़की की मां करमजीत कौर ने कहा कि 17 साल पहले उसका विवाह ढिपाली गाँव के अंग्रेज सिंह के साथ हुआ था जिससे उस के 3 बच्चे हैं। उसका पति कुछ वर्ष से विदेश गया हुआ है। उसकी बड़ी लड़की अनमोल कौर गाँव के सरकारी स्कूल में 9वीं कक्षा की छात्रा है और लॉकडाउन के बाद स्कूल की पढ़ाई मोबाइल पर ऑनलाइन करवाई जाती है।  दिए जाने वाले स्कूल के काम के कारण उसकी बेटी दिमाग़ी तौर पर परेशान रहती थी।

इसी परेशानी कारण 30 जून को दोपहर 2-3 बजे रसोई में जाकर फरनाईल पी ली, जिस के साथ उस की सेहत बिगड़ गई। यह देख कर जब उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल रामपुरा लेकर जा रहे थे तो रास्ते में उसकी मौत हो गई। थाना प्रमुख मनमिन्दर सिंह ने बताया कि इस संबंधी 174 के तहत  कार्यवाही की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News