सब इंस्पेक्टर को सोशल मीडिया पर रील डालना पड़ गया भारी, हुआ यह Action
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 10:15 PM (IST)
लुधियाना, (सुरिंदर सन्नी): ट्रैफिक पुलिस में तैनात एक सब इंस्पेक्टर को सोशल मीडिया पर वर्दी डालकर वीडियो डालने पर अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए उसे ट्रैफिक विभाग से बदलकर पुलिस लाइन में भेज दिया गया है। इसे डी.जी. पी. के आदेशों की अवहेलना बताया जा रहा है।
कुछ वर्ष पहले डी.जी.पी. पंजाब द्वारा राज्य के सभी अधिकारियों को पत्र भेज कर हिदायतें जारी की थी कि कोई भी पुलिसकर्मी सोशल मीडिया पर वर्दी डालकर रील या कोई अन्य वीडियो ना डाले। ऐसा करने से पुलिस की साख और गरिमा पर असर पड़ता है। लेकिन बावजूद इसके कई कर्मचारी सोशल मीडिया पर मशहूर होने के चक्कर में वर्दी में वीडियो बनाकर पोस्ट कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि लुधियाना के ट्रैफिक विभाग में तैनात एक सब इंस्पेक्टर द्वारा भी हिंदी व पंजाबी गानों पर सैकड़ो की संख्या में ऐसी वीडियो सोशल मीडिया पर डाली गई थी, जिसका उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए उसे फील्ड ड्यूटी से बदलकर पुलिस लाइंस भेज दिया है।
वही उक्त सब इंस्पेक्टर द्वारा भी तुरंत ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वर्दी में डाली गई सभी वीडियो डिलीट कर दी गई है। सब इंस्पैक्टर के इंस्टाग्राम पर 17 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं और अक्सर ही वर्दी में ही गाड़ी के बीच बैठकर हिन्दी और पंजाबी गानों पर वीडियो डाला करता था।

